खुद से आधी उम्र की हीरोइनों संग रोमांस कर चुके हैं सलमान खान, एक से तो 32 साल का था फासला
सुपरस्टार सलमान खान के साथ काम करना हर एक्ट्रेस का एक सपना होता है. मगर कई बार ऐसा हुआ है कि सलमान और उनकी को-एक्ट्रेस की उम्र के बीच काफी बड़ा अंतर देखने को मिला है या कहें की खुद से आधी उम्र की एक्ट्रेस को अपनी हीरोइन बना चुके हैं. चलिए जानते हैं सलमान खान ने अपने से कम उम्र की किस किस एक्ट्रेस के साथ फिल्मों में रोमांस किया है.
सलमान खान और सोनम कपूर की जोड़ी हमे 'प्रेम रतन धन पायो’ में देखने को मिली थी. इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को फैंस द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया था.
सलमान खान फिल्म ‘दबंग 3’ में 21 साल की सई मांजरेकर के साथ भी रोमांस करते दिखाई दिए थे. सई मांजरेकर महेश मांजरेकर की बेटी हैं और वो सलमान खान से 32 साल छोटी हैं.
फिल्म राधे में सलमान खान अपने से 27 साल छोटी एक्ट्रेस दिशा पाटनी के साथ नजर आ चुके हैं.
सलमान खान और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने एक साथ फिल्म सुल्तान में काम किया था. उस समय अनुष्का की उम्र महज 28 साल ही थी, जबकि सलमान 51 साल के थे.
ऐश्वर्या राय की टू-कॉपी कही जाने वाली एक्ट्रेस स्नेहा उलाल ने सलमान खान संग फिल्म लकी- नो टाइम फॉर लव से डेब्यू किया था. उस वक्त एक्ट्रेस की उम्र महज 18 साल थी, जबकि सलमान खान 40 साल के थे.