Rahul Gandhi News: 'ब्रांड इमेज' बनाने में जुटे राहुल गांधी, तस्वीरों से समझिए उनके भविष्य की सियासत
कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार सुबह अचानक हरियाणा के सोनीपत जिले के एक गांव के खेतों में पहुंचे. यहां उन्होंने किसानों के साथ समय बिताया. राजनीतिक जानकारों की माने तो राहुल खुद को खास से आम बनाने दिखाने में लगे हैं. ताकि वो अपनी एक 'ब्रांड इमेज' बना पाएं.
राहुल गांधी आम जनता के बीच जाकर गांधी परिवार वाली छवि हटाकर एक अलग पहचान बनाने में लगे हुए हैं. ताकि वो जनता को अहसास करा सकें कि वो भी एक जमीन से जुड़े हुए नेता हैं.
एक जमाने में मिडिल क्लास कांग्रेस का मजबूत वोट बैंक हुआ करता था. लेकिन धीरे-धीरे वो वोटबैंक कांग्रेस से किनारा करता चला गया. राहुल गांधी के सामने सबसे बड़ी चुनौती तो उस वोट बैंक का फिर कांग्रेस की तरफ लाना है.
राहुल गांधी के सामने 'गांधी परिवार' की राजनीतिक विरासत को बचाने के साथ-साथ आगे बढ़ाने की चुनौती है. इसके अलावा कांग्रेस के खोए हुए जनाधार को वापस लाने और खुद के साबित करने जैसे बड़ी चुनौती भी है.
पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ राहुल गांधी को अपनी स्वीकार्यता को बढ़ाने की भी चुनौती है. क्योंकि राहुल को अभी तक अपनी पार्टी के अंदर मोदी जैसा समर्थन नहीं मिला है. इसलिए उन्हें जनता के बीच और मोदी के मुकाबले नेतृत्व की स्वीकार्यता बढ़ाने की जरूरत है.
पहले कांग्रेस में बदलाव को मूर्त रूप नहीं दे पाने के लिए राहुल राजनीतिक सिस्टम को सारा दोष देकर अपना दामन बचाते थे लेकिन अब वो जनता के बीच कांग्रेस की छवि आम आदमी के बीच लोकहितकारी बनाने में जुटे है.
जनता की नब्ज थामते हुए सियासत को आगे बढ़ाने का जिम्मा लिए राहुल अब कांग्रेस को नई दिशा और दशा देने का प्रयास कर रहे है. क्योंकि उन्हें लगता है कि कांग्रेस की राजनीतिक वापसी की राह शायद यहीं से बनेगी.