Ram Mandir Inauguration: प्राण प्रतिष्ठा के भोग में इस्तेमाल होगी पाकिस्तान की ये खास चीज, जानें क्या है ये
राम मंदिर के लिए कई दूसरे देशों से भी उपहार आए हैं. इसके अलावा पूजा समारोह में इस्तेमाल करने के लिए कई महत्वपूर्ण चीजें भेजी गई हैं. इनमें से एक सेंधा नमक है, जो भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से आयी है.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओं के लिए भव्य प्रसाद की व्यवस्था भी की जाएगी. इससे पहले पूजा के बाद भगवान को भोग लगाया जाएगा. पाकिस्तान से आई सेंधा नमक का इस्तेमाल इस प्रसाद में किया जाएगा.
राम मंदिर पूजा के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से सामग्री पहुंची है. नेपाल से भी रामलला के लिए कई उपहार आए हैं. वहीं, पाकिस्तान से भी सेंधा नमक आया है.
व्रत या भोग में सेंधा नमक का इस्तेमाल किया जा रहा है. सेंधा नमक का इस्तेमाल व्रत के साथ पवित्र कामों में किया जाता है. सेंधा नमक दुनिया के एक ही देश में होता है और वो पाकिस्तान है. एक समझौते के तहत आजादी के बाद से ये नमक लगातार पाकिस्तान से भारत आ रहा है.
व्रत में हिंदू समुदाय के लोग सेंधा नमक का ही इस्तेमाल करते हैं. ये नमक हमेशा से पाकिस्तान से मंगाया जाता रहा है. इसको लेकर भारत में धार्मिक मान्यताएं रही हैं. बिना इस नमक के हम त्योहार, पूजा-पाठ के दौरान अपना भोजन ही तैयार नहीं करते हैं.
सेंधा नमक को रॉक साल्ट, हिमालयन पिंक साल्ट या लाहौरी नमक भी कहा जाता है. पाकिस्तान से संबंध बिगड़ने के कारण दोनों देशों के बीच व्यापार पर असर पड़ा है. इसके बाद भी ये नमक आता रहता है. दरअसल, 50 के दशक में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए एक समझौते में सेंधा नमक की बिना किसी रुकावट के आपूर्ति को लेकर करार हुआ था.
अयोध्या के राम मंदिर में होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य पूजा में शामिल होंगे. उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होने जा रहे हैं.