Surajkund Fair 2022: अब दिसंबर में भी लगेगा सूरजकुंड मेला...जानें क्यों खास है हरियाणा के सूरजकुंड में लगने वाला मेला
Surajkund Fair: हरियाणावासियों के लिए एक खुशखबरी है. दरअसल फरीदाबाद (Faridabad) में लगने वाले सुरजकुंड मेला (Surajkund Mela) इस बार दिसंबर में भी लगने वाला है. मेले की खास बात ये है कि इसमें आपको हरियाणा के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम देखने को मिलती है. इस बार मेले में स्कूल और कॉलेजों की टीम को भी प्रस्तुतियां देने का मौका दिया जाएगा. चलिए जानते हैं इस मेले से जुड़ी कुछ और खास बातें.....
बता दें कि सुरजकुंड का मेला फरीदाबाद में तीन दिन के लिए आयोजित किया जाता है. जिसके लिए हरियाणा पर्यटन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है.
इस साल ये पहली बार हो रहा है कि ये मेला एक ही साल में दूसरी बार लगने जा रहा है. फिलहाल विभाग ने ये तय नहीं किया है कि मेले में किस राज्य से कौन से कलाकार औक हस्तशिल्पियों को निमंत्रित करना है.
अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस मेले में दिल्ली-एनसीआर के हस्तशिल्पियों और कलाकारों को मेले में ज्यादा बुलाया जाएगा.
अगर आप भी इस शानदार मेले में सांस्तृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो 16 से 18 दिसंबर को फरीदाबाद जा सकते हैं.