Google Search 2021: Vicky Kaushal और Raj Kundra को पीछे छोड़ Neeraj Chopra ने हासिल किया ये बड़ा मुकाम
Year End 2021: इस साल भारत को टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल दिलवाकर जैवलिन थ्रोअर एथलीट नीरज चोपड़ा ने इतिहास रचा था.लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इसके अलावा भी नीरज इस साल में एक बड़ा कारनाम कर चुके हैं. जी हां आपको जानकर हैरानी होगी कि बड़े-बड़े बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को पछाड़कर नीरज इस साल के इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले शख्स बन चुके हैं. दरअसल नीरज को साल 2021 में इंटरनेट पर देश और विदेश में सबसे ज्यादा सर्च किए गया है. बता दें कि देश में सेलिब्रिटी के तौर पर और विश्व में एथलेटिक्स खिलाड़ी के तौर पर वो गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए है. चलिए देखते हैं नीरज के बाद इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है......
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है बॉलीवुड के किंग यानि शाहरुथ खान के बेटे आर्यन खान का नाम शामिल है. बता दें कि आर्यन को इस साल ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया था.
तीसरे नंबर पर है पंजाब की कैटरीना कैफ यानि शहनाज गिल. बता दें कि बिग बॉस 13 में हिस्सा लेने के बाद शहनाज गिल ने करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बना लिया है.
चौथे नंबर पर इस लिस्ट में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का नाम शामिल है. दरअसल राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें एक ऐप पर अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया था.
पांचवे नंबर पर इस लिस्ट में एलन मस्क है. बता दें कि एलन टाइम्स पर्सन ऑफ द ईयर 2021 बने हैं.
इसके बाद लिस्ट में नाम आता है बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल का. बता दें कि विक्की ने हाल ही में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ से शादी की है.
पी.वी संधू का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. बता दें कि पी वी सिंधू इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जापान की शीर्ष वरीयता प्राप्त अकाने यामागुची से गेम में हार गई थी.
बजरंग पूनिया का भी इस गूगल में सर्च किए जाने वाले टॉप 10 लिस्ट में शामिल है.
पहलवान सुशील कुमार भी इस साल काफी चर्चा में रहे है, बता दें कि सुशील पर एक साथी पहलवान की हत्या के मामले का आरोप लगा था जिसके लिए उन्हें जेल जाना पड़ा.
लिस्ट का दसवां नाम है बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल का. बता दें कि दोनों ने साल की शुरुआत में शादी की थी.