तलाक के बाद सामने आया Samantha का अब तक का सबसे सिजलिंग अंदाज, मोनोकिनी में इन लोगों के साथ वैकेशन पर कर रही हैं खूब मस्ती
Samantha Enjoying Vacation in Monokini: अभिनेत्री सामंथा (Samantha) पिछले कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) के साथ तलाक के एलान के बाद सामंथा लगातार इस दर्द से उबरने की कोशिश में हैं. ऐसे में सामंथा वर्कफ्रंट और दोस्तों के साथ खुद को पूरी तरह से बिजी रख रही हैं.
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा (Pushpa) में सामंथा का आइटम सॉन्ग (Samantha Item Song) और उनके डेयरिंग मूव्स धमाल मचा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर अब वो इस सक्सेस का सेलिब्रेश करने के लिए दोस्तों के साथ गोवा में Chill कर रही हैं.
सामंथा (Samantha) ने वैकेशन से अपनी ये लेटेस्ट तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है. तस्वीर में सामंथा पानी के बीच मोनोकिनी पहने खूब मस्ती के मूड में दिखाई दे रही हैं. सामंथा (Samantha) का ये अंदाज उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.
सामंथा (Samantha) इस वैकेशन पर अपने दोस्तों के साथ गई हैं. इस दौरान फैशन डिजाइनर शिल्पा रेड्डी (Shilpa Reddy) और Vasuki उनके साथ हैं.
सामंथा (Samantha) ने गोवा में अपने दोस्तों के साथ ही क्रिसमस सेलिब्रेशन किया है. सामने आई तस्वीरों से साफ है कि सामंथा इस दौरान खूब मस्ती कर रही हैं.
अब सामंथा प्रभू ने न्यू ईयर (Samantha Prabhu New Year) भी गोवा में ही मनाने का फैसला किया है और यहां वो खूब इन्जॉय कर रही हैं.
सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई हैं.