Diljit Dosanjh Net Worth: कभी गुरुद्वारों में कीर्तन गाते थे Diljit Dosanjh, आज है करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक, जानिए कितने पढ़े लिखे हैं
Diljit Dosanjh Life And Education: पंजाब के रहने वाले फेमस सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की आवाज, लुक और स्टाइल की पूरी दुनिया दीवानी है. दिलजीत के गानों का क्रेज सिर्फ देश हा नहीं विदेश के लोगों में भी बना रहता है. अपने गानों और फिल्मों में चुलबुलापन दिखाने वाले दिलजीत रियल लाइफ में बहुत ही शर्मीले इंसान है. पंजाब से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में अपनी पहचान बना चुके दिलजीत सामाजिक कार्यों में भी काफी आगे है. यही वजह है कि आज उनकी फैन फॉलोइंग किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर वक्त बेहद ही स्टाइलिश लुक में नजर आने वाले दिलजीत के स्टार बनने के पीछे की असली कहानी क्या है और फिल्मों में अंग्रेजी ठीक से ना बोल पाने वाले दिलजीत रियल लाइफ में कितने पढ़े लिखे है, अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं आज दिलजीत की रियल लाइफ की कुछ दिलचस्प बातें...
दिलजीत का जन्म साल 1984 को दोसांझ कलां गांव, जालंधर पंजाब में हुआ था. उनका असली नाम दिलजीत नहीं बल्कि दलजीत है. दिलजीत की जिंदगी बहुत ही कठिनाईयों से गुजरी है. बचपन में उन्होंने बहुत गरीबी वाली जिंदगी देखी है.
परिवार की हालात ठीक ना होने के चलते दिलजीत पढ़ाई में भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. बता दें कि उन्होंने लुधियाना में रहकर दसवीं तक की ही पढ़ाई की है.
दिलजीत के परिवार की आर्थिक हालत बिल्कुल अच्छी नहीं थी इसलिए दिलजीत गुरूद्वारे में कीर्तन गाकर अपने घर का गुजारा करते थे. वहीं जब दिलजीत कीर्तन गाते थे लोगों को उनकी आवाज बहुत पसंद आती इसलिए उन्होंने दिलजीत को प्रेरित किया कि वो गाना शुरू कर दे.
गुरूद्वारे के लोगों की बात मानकर दिलजीत ने कीर्तन के बाद शादी और पार्टियों में गाना शुरू कर जदिया. बस वहीं से दिलजीत के दिन बदले और आज वो एक सुपरस्टार बन चुके हैं इतना ही नहीं आज दिलजीत के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी और खुद का एक प्राइवेट जेट भी है.
दिलजीत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है. वहां उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं. बात करें बॉलीवुड की तो दिलजीत ने साल 2016 में फिल्म 'उड़ता पंजाब' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
फिर साल 2019 में उन्होंने अक्षय कुमार, करीना कपूर और कियारा आडवाणी के साथ फिल्म 'गुड न्यूज' में काम किया. जिसमें फैन्स ने उनके काम को बहुत ज्यादा पसंद किया.