लग्जरी कार छोड़ मुंबई की काली-पीली टैक्सी में साथ दिखे Janhvi Kapoor, Sara Ali Khan और Ibrahim, कैमरों से नजरें चुराते हुए आए नजर
ABP Live | 13 Dec 2021 07:31 AM (IST)
1
इन दिनों बी टाउन में सारा अली खान और जाह्नवी कपूर की दोस्ती के चर्चे खूब हो रहे हैं. ये दोनों अक्सर साथ नजर आती हैं और रविवार को इस जोड़ी के साथ दिखे इब्राहिम अली खान भी.
2
मुंबई में एक कॉन्सर्ट के बाद तीनों को एक साथ स्पॉट किया गया. जहां इनकी तस्वीरें पैपराजी ने कैमरों में कैद कर ली.
3
खास बात ये थी कि तीनों अपनी लग्जुरियस कार छोड़ आज मुंबई की एक टैक्सी में दिखीं और ये देख हर कोई हैरान हो गया.
4
मुंबई की टैक्सी में एक साथ सीट पर बैठे तीनों कैमरों से अपनी नजरें बचाते हुए भी दिखाई दिए.
5
आम तौर पर सारा मीडिया फ्रेंडली रहती हैं लेकिन कैमरों को देख सारा ने नजरें नीचे कर ली.
6
वहीं जाह्नवी कपूर भी मीडिया से थोड़ी दूरी बनाती दिखीं.