Bharat Jodo Yatra : कुरुक्षेत्र में भारत जोड़ो यात्रा, ब्रम्ह सरोवर की आरती, तस्वीरों में देखें भक्ति में लीन राहुल गांधी
Bharat Jodo Yatra के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार शाम को धर्मनगरी कुरुक्षेत्र पहुंचे. राहुल गांधी ने ब्रह्मसरोवर मंदिर में पहले पूजन किया. फिर राहुल गांधी महाआरती में भी शामिल हुए. यहां राहुल गांधी ने एक विशेष पूजा की.
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि उनकी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ समाज में फैलाई जा रही नफरत और भय के साथ-साथ बेरोजगारी एवं महंगाई के खिलाफ है. गांधी ने यात्रा को लेकर कहा, ‘‘हम इसे ‘तपस्या’ के रूप में देख रहे हैं.’’ उन्होंने सलाह दी कि पैदल मार्च तपस्या और आत्म-चिंतन के लिए है. उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस 'तपस्या' में विश्वास करती है जबकि भाजपा 'पूजा' का संगठन है.’’
कांग्रेस मे पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा और आरएसएस 'तपस्या' का सम्मान नहीं करते हैं, बल्कि वे चाहते हैं कि उनकी 'पूजा' करने वाले लोगों का ही सम्मान हो. गांधी ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य लोगों को देश की सच्ची आवाज सुनाना है.
उन्होंने कहा, ‘‘जिस दिन आरएसएस ने इस देश की संस्थाओं को नियंत्रित किया, लड़ाई राजनीतिक नहीं रही. अब यह एक अलग लड़ाई बन गई है. आप इसे विचारधारा की लड़ाई कह सकते हैं, धर्म की लड़ाई कह सकते हैं, या आप इसे कोई रूपरेखा दे सकते हैं, लेकिन यह राजनीतिक लड़ाई नहीं है.’’
गांधी ने कहा, ‘‘इसलिए यह यात्रा सफल है, क्योंकि न केवल कांग्रेस या एक व्यक्ति 'तपस्या' कर रहा है, बल्कि लाखों लोग 'तपस्या' कर रहे हैं, यही यात्रा का संदेश है.’’ उन्होंने कहा कि तपस्या, हुनर और काम का सम्मान होना चाहिए.
गांधी ने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा और आरएसएस धन का उपयोग कर, संस्थानों पर कब्जा कर और लोगों को डरा-धमकाकर देश को 'जबरन पूजा' की ओर ले जा रहे हैं.’’ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने किसानों की 'दुर्दशा' के मुद्दे पर भी भाजपा नीत केंद्र सराकर पर निशाना साधा.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि उनके नेतृत्व में जारी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को देश में हर जगह लोगों की शानदार प्रतिक्रिया मिली है. उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी पदयात्रा भय और नफरत के खिलाफ है, जो समाज में फैलाई जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह यात्रा बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ भी है.
राहुल गांधी ने कहा कि यात्रा का एक मकसद यह भी है कि लोग देश की वास्तविक आवाज सुनें. कुरुक्षेत्र के नजदीक समाना में मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘भारत जोड़ो यात्रा को हर जगह शानदार प्रतिक्रिया मिली है.’’
यात्रा के आलोचकों पर हमला करते हुए गांधी ने कहा कि जब इसकी शुरुआत हुई थी ‘‘ तब लोगों ने कहा था कि जो प्रतिक्रिया केरल में मिली, वैसी प्रतिक्रिया कर्नाटक में नहीं मिलेगी, जहां पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का शासन है; लेकिन हमें उससे (केरल) भी अच्छी प्रतिक्रिया वहां (कर्नाटक) मिली. फिर जब यात्रा महाराष्ट्र पहुंची तो लोगों ने कहा कि जिस तरह का उत्साह दक्षिण भारत में देखने को मिला वह इस पश्चिमी राज्य में नहीं देखने को मिलेगा. जब हम महाराष्ट्र पहुंचे तो दक्षिण से भी बेहतर प्रतिक्रिया मिली.’’