राज ठाकरे के साथ मिलकर चुनाव भी लड़ेंगे? उद्धव ठाकरे ने MNS प्रमुख के सामने साफ किया रुख
शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम एक हो गए हैं, बहुत हो गया, अब इनको (बीजेपी, शिवसेना शिंदे गुट) उखाड़ फेंकने का समय आ गया है.
वहीं राज ठाकरे ने कहा कि मैं लगभग 20 वर्ष बाद उद्धव ठाकरे के साथ मंच साझा कर रहा हूं.मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने वह कर दिखाया जो बालासाहेब ठाकरे नहीं कर सके, मुझे और उद्धव को एक साथ लाना.
उद्धव ठाकरे ने कहा कि हिंदी थोपी जा रही है, ऐसा हम होने नहीं देते. अगर आप कह रहे हैं कि यह फैसला उद्धव ठाकरे ने लिया था, तो जब मैं इतना काम कर रहा था तो फिर सरकार गिराई ही क्यों? जब महाराष्ट्र में मराठी को अनिवार्य किया गया, तो वही भेड़िया बोलने लगा.
उद्धव ठाकरे ने कहा, ''अगर महाराष्ट्र में मराठी आदमी न्याय मांग रहा है और आप उसे गुंडा कह रहे हैं, तो हाँ, हम गुंडे हैं. देवेंद्र फडणवीस का यह बयान मुझे सखा पाटिल की याद दिलाता है, जब कांग्रेस सत्ता में थी.''
उद्धव ठाकरे ने कहा, ''जब हम एक होने की बात करते हैं, तो ये लोग झगड़ा लगाते हैं. ये कहते हैं कि इनका ‘म’ मराठी का नहीं, महाराष्ट्र का है — अरे, महापालिका नहीं, हमारा ‘म’ सच में महाराष्ट्र का है.''
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ने कहा कि अगर आपको लगता है कि मराठी आदमी को मुंबई से बाहर निकाला गया, तो बताइए — 2014 के बाद मुंबई के उद्योग-धंधे गुजरात कैसे चले गए? आपने हमारे बीच गद्दारी करवाई और हमारी सरकार गिरा दी. आपके मालिक वहां गुजरात में बैठे हैं. — दो व्यापारी — आप उन्हीं के लिए काम कर रहे हैं.
उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री और शिवसेना के अध्यक्ष एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा कि कल एक गद्दार ने कहा “जय गुजरात”… अरे, कितनी चापलूसी करोगे? ‘पुष्पा’ फिल्म में नायक दाढ़ी पर हाथ फेरकर कहता है “झुकेगा नहीं साला”, और ये कहता है “उठेगा नहीं साला”! अब तो आंखें खोलो.