Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे का हमला, 'जब मुस्लिम वोटर्स ने हमें भारी समर्थन दिया तो BJP ने...'
शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि जब हमें मुस्लिम मतदाओं ने भारी समर्थन दिया तो बीजेपी ने शोर मचाया. बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने कहा कि मैंने हिंदुत्व को छोड़ दिया है.
बीजेपी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कई सालों तक मुसलमानों के खिलाफ जहर फैलाया और अब वह चाहती है कि मुसलमान उनके पक्ष में वोट करें.
पूर्व सीएम ने बीजेपी के सौगात-ए-मोदी किट पर भी निशाना साधा. उन्होंने सवाल किया कि क्या ये बिहार के चुनाव तक ही सीमित रहेगा या हमेशा के लिए जारी रहेगा?
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुसलमानों को पुलिस कार्रवाई का सामना करना पड़ता है, उनके घर जला दिए जाते हैं और हिंदुओं का इस्तेमाल केवल मुसलमानों के खिलाफ दंगे भड़काने के लिए किया जाता है.
कुणाल कामरा विवाद पर उन्होंने कहा कि एक 'गद्दार' के खिलाफ टिप्पणी की गई तो जहां कार्यक्रम रिकॉर्ड किया गया वहां तोड़फोड़ की गई. कामरा को दो समन भेजे गए. लेकिन क्या राहुल सोलापूरकर को एक भी समन जारी किया गया है, जिन्होंने कथित रूप से शिवाजी महाराज का अपमान किया था?
महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र के समाप्त होने के एक दिन बाद ठाकरे ने कहा कि 'आपको कामरा के खिलाफ कार्रवाई करने का क्या अधिकार है? आप किसकी छवि बचाने की कोशिश कर रहे हैं?
ठाकरे ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एक ऐसे व्यक्ति (शिंदे) को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसका नाम कामरा ने अपने शो में सीधे तौर पर नहीं लिया.