Asaduddin Owaisi Speech: 'छत्रपति शिवाजी इस्लाम के खिलाफ नहीं थे', महाराष्ट्र में बोले असदुद्दीन ओवैसी
एबीपी स्टेट डेस्क | 19 Feb 2024 10:07 PM (IST)
1
AIMIM चीफ ने कहा, छत्रपति शिवाजी गरीबों के बहुत बड़े बादशाह थे. ये आरएसएस की कोशिश है कि शिवाजी मुसलमानों के खिलाफ थे.
2
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा,आगरा से जब शिवाजी गए तो मुसलमान उनके साथ थे. जब शिवाजी ने अफजल खां का कत्ल किया तो मुसलमान उनका बॉडीगार्ड था.
3
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, इंसान की काबिलियत उसके मजहब से नहीं, उसके काम से होती है. ये तमाम तारीख का हिस्सा है मगर ये बीजेपी का प्रोपेगेंडा है.
4
असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में अबकी बार महाराष्ट्र से मजलिस के चार सांसदों को कामयाब होंगे. इस समय महाराष्ट्र के AIMIM के एक सांसद हैं.
5
AIMIM चीफ ने चार सांसदों को कामयाब करने की अपील की. उन्होंने कहा कि ताकि एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और शरद पवार को पता चल जाए कि महाराष्ट्र से चार मुस्लिम एमपी कामयाब होंगे.