Bollywood Kissa: इस फिल्म में शाहरुख खान की ‘गंगा’ बनना चाहती थीं माधुरी दीक्षित...लेकिन इस वजह से नहीं बनी बात
आपको जानकर हैरानी होगी कि बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस रही माधुरी दीक्षित ने आगे बढ़कर एक फिल्म में किरदार निभाने की पेशकश की थी लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी थी. दरअसल शाहरुख खान की हिट फिल्म परदेस में माधुरी दीक्षित गंगा का किरदार निभाना चाहती थीं लेकिन चाहकर भी उन्हें फिल्म में काम नहीं मिला था. ऐसा क्यों हुआ आज आपको बताएंगे दिलचस्प किस्सा.
दरअसल माधुरी दीक्षित फिल्म परदेस में गंगा का किरदार निभाने के लिए बहुत एक्साइटेड थी. वो फिल्म में काम करने के लिए इतनी उत्सुक थीं कि उन्होंने सीधे सुभाष घई से बात कर फिल्म में काम मांग लिया. लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी और फिल्म के निर्देशक सुभाष घई ने उन्हें साफ इनकार कर दिया था.
साल 1997 में रिलीज हुई परदेस से पहले माधुरी दीक्षित और सुभाष घई कई फिल्मों जैसे खलनायक, राम लखन में एकसाथ काम कर चुके थे. ऐसे में वो अपनी फिल्म परदेस के लिए एक नए चेहरे की तलाश कर रहे थे. ताकि दर्शकों को फ्रेश लुक के साथ फिल्म के सबसे अहम किरदार से रूबरू कराया जा सके.
रिपोर्ट्स हैं कि सुभाष घई ने बड़े पैमाने पर फिल्म की हीरोइन की तलाश भी की थी. सुभाष घई ने अपनी फिल्म की हीरोइन की तलाश में तीन हजार से ज्यादा ऑडिशन लिए थे लेकिन उन्हें कोई भी पसंद नहीं आ रहा था. इसी बीच एंट्री हुई थी महिमा चौधरी की और उन्हें करियर ब्रेक सुभाष घई ने दिया था.
दरअसल ये भी एक दिलचस्प किस्सा है, दरअसल सुभाष घई एक पार्टी में गए थे और वहीं पर उनकी नजर महिमा चौधरी पर पड़ी थी. महिमा को देखते ही सुभाष घई ने तय कर लिया था कि उनकी अगली फिल्म में गंगा का किरदार महिमा चौधरी ही निभाएंगी. दरअसल उस वक्त महिमा चौधरी बतौर वीडियो जॉकी काम कर रही थीं.
पहली ही फिल्म में महिमा चौधरी के काम की जमकर तारीफ हुई थी. फिल्म में महिमा की एक्टिंग को क्रिटिक्स ने भी सराहा था. लेकिन इसके बावजूद महिमा चौधरी का करियर कुछ खास लंबा और कामयाब साबित नहीं हुआ.