सैफ अली खान पर हमले से कुछ घंटे पहले से ही घर के अंदर था आरोपी, सामने आई बड़ी जानकारी
सैफ अली खान पर हुए हमले पर मुंबई पुलिस ने बताया कि आरोपी घर में हमले के कुछ घंटे पहले से ही अंदर मौजूद था.
मुंबई पुलिस के अधिकारी ने बताया सैफ अली खान को सैफ अली खान का परिवार और स्टाफ मेंबर हमले के बाद हॉस्पिटल लेकर गए थे
पुलिस ने अब तक 25 से 30 सीसीटीवी खंगाला है.
मुंबई पुलिस के अधिकारी ने बताया सैफ अली खान अब खतरे से बाहर हैं.
इस घटना के बाद मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान के घर का दौरा किया. पुलिस अधिकारियों में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक भी शामिल थे.
दया नायक एक चर्चित पुलिस अधिकारी हैं और 1990 के दशन में 80 से अधिक मुंबई के अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर्स को मार गिराने के लिए पहचाने जाते हैं. दया नायक ने छोटा राजन के गैंग के दो गैंगस्टर को 1996 में मार गिराया था. इसके बाद उनकी लोकप्रियता बढ़ गई. दया नायक का नाम विवादों में भी रहा है.
फैंस और अभिनेता के शुभचिंतक उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.