Jobs 2025: इस संस्थान में निकली है नॉन टीचिंग के पदों पर भर्ती, जान लें किस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई
यह भर्ती 57 पदों के लिए है, जिसमें विभिन्न श्रेणियों के पद शामिल हैं। उम्मीदवार 2 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.
पदों की संख्या और विवरण: इस भर्ती में कुल 57 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों में मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर ग्रेड- II (10 पद), रिसेप्शनिस्ट (10 पद), स्टोरकीपर (10 पद), डायटीशियन (4 पद), फार्मासिस्ट ग्रेड-2 (15 पद), जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट (4 पद), लाइब्रेरियन ग्रेड-2 (1 पद), तकनीकी अधिकारी (बायोमेड) (2 पद), और उप मुख्य सुरक्षा अधिकारी (1 पद) शामिल हैं.
कैंडिडेट्स को पात्रता से जुड़ी डिटेल्स चेक करने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन की मदद लेनी होगी. उम्मीदवार योग्यता और आयु सीमा की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
आवेदन के लिए जनरल, ओबीसी, और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों को 1180 रुपये शुल्क जमा करना होगा, जबकि एससी और एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 780 रुपये का शुल्क देना होगा। आवेदन बिना शुल्क के स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवारों को KSSSCI की आधिकारिक वेबसाइट cancerinstitute.edu.in पर जाकर आवेदन करना होगा.
आवेदन की प्रक्रिया में पहले पंजीकरण करना होगा, फिर सभी विवरण भरकर आवेदन फॉर्म को पूरा किया जाए। इसके बाद निर्धारित शुल्क का भुगतान करने के बाद आवेदन सबमिट किया जा सकेगा.