Lata Mangeshkar Funeral: शाहरुख खान के साथ नज़र आई महिला को लेकर फैला कन्फ्यूजन, ये पत्नी गौरी नहीं तो फिर कौन हैं? जानिए
Lata Mangeshkar Funeral: भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने 6 फरवरी को दुनिया को अलविदा कह दिया. उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया. वहीं बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान भी लता मंगेशकर को अंतिम विदाई देने पहुंचे. इस दौरान वो एक महिला के साथ नजर आए. कुछ लोगों का मानना है कि वो शाहरुख की पत्नी गौरी खान हैं. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही है. क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं.
ये वो ही तस्वीर है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो है. इसमें शाहरुख खान दुआ पढ़ते दिखाई दे रहे है, तो महिला हाथ जोड़कर लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देती दिखीं. आपको बता दें कि ये शाहरुख खी पत्नी गौरी नहीं बल्कि उनकी मैनेजर पूजा ददलानी हैं.
दरअसल लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते वक्त शाहरुख खान अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ नजर आए. लेकिन कई लोगों ने माना है कि वो उनकी पत्नी गौरी खान थीं.
शाहरुख खान और पूजा की इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि, सुंदर, तो वहीं दूसरे ने लिखा कि ये भारत है. शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए. वहीं शाहरुख के प्रशंसकों ने ऑनलाइन कई लोगों को सही किया और बताया कि वो गौरी नहीं पूजा ददलानी थी.
बता दें कि पूजा सालों से शाहरुख के साथ काम कर रही हैं. उन्हें हाल ही में गौरी, फराह खान, सीमा खान, नीलम कोठारी सोनी, महीप कपूर और अन्य के साथ लंच डेट पर देखा गया था. इससे पहले वो आर्यन खान के ड्रग्स केस विवाद के दौरान भी चर्चा में रही थीं.