Politicians Who Are Enemies: यूपी की पॉलिटिक्स में चर्चित है इन नेताओं की दुश्मनी, कुछ तो एक दूसरे पर हमले का भी लगा चुके हैं आरोप
यूपी की राजनीति में कई नेता बहुत अच्छे दोस्त हैं तो कई रिश्तेदार. कुछ नेता तो आपस में कट्टर दुश्मन भी हैं. ये लोग अक्सर एक दूसरे के सामने आने से भी बचते नजर आते हैं. इनमें से कुछ ने तो दूसरे पर जानलेवा हमले का भी आरोप लगाया है.
यूपी में मुलायम सिंह यादव और मायावती एक दूसरे के सबसे बड़े विरोधी रहे हैं और आज भी हैं. दोनों के बीच की अदावत साल 1995 के लखनऊ गेस्ट हाउस कांड के बाद से लगातार चली आ रही है.
मायावती और राजा भैया भी एक दूसरे के धुर विरोधी हैं. राजा भैया खुद भी कई साक्षात्कारों में बता चुके हैं कि मायावती ने उनके साथ काफी ज्यादतियां की हैं.
मुख्तार अंसारी और बृजेश सिंह दोनों यूपी में विधायक हैं. पूर्वांचल के इन दोनों बाहुबली नेताओं की दुश्मनी पर तो फिल्म भी बन चुकी है. एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज रक्तांचल भी इन्हीं दोनों नेताओं के बीच अदावत पर बेस्ड है.
अगली जोड़ी है धनंजय सिंह और अभय सिंह की. ये दोनों ही नेता पहले बहुत अच्छे दोस्त थे. लखनऊ यूनिवर्सिटी में साथ में पढ़ते थे. लेकिन फिर दोनों दुश्मन बन गए और राजनीति में आए. धनंजय सिंह पर वाराणसी में एक बार जानलेवा हमला हुआ था जिसके लिए उन्होंने अभय सिंह को जिम्मेदार बताया था.
बाहुबली अतीक अहमद और सपा नेता पूजा पाल के बीच भी छत्तीस का आंकड़ा है. अतीक अहमद और उनके भाई पर पूजा पाल के पति के मर्डर का आरोप है.