Best Agriculture Award: महाराष्ट्र को मिला 'सर्वश्रेष्ठ कृषि राज्य' का सम्मान, CM शिंदे बोले- 'एक किसान के बेटे के रूप में...'
महाराष्ट्र को बुधवार को एग्रीकल्चर टुडे ग्रुप की ओर से 2024 के लिए सर्वश्रेष्ठ कृषि राज्य का पुरस्कार दिया गया.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने यहां केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और नितिन गडकरी के हाथों यह पुरस्कार प्राप्त किया.
सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, एक किसान के बेटे के रूप में, महाराष्ट्र के लाखों किसानों की ओर से यह पुरस्कार प्राप्त करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है.
सीएम शिंदे ने कहा, महाराष्ट्र हमेशा हर क्रांति में सबसे आगे रहा है, चाहे वह औद्योगिक क्रांति हो, हरित क्रांति हो या श्वेत क्रांति हो. आज राज्य एक बार फिर हरित स्वर्ण क्रांति का नेतृत्व कर रहा है.
पूर्व सीएम चौहान ने कहा कि 15वें कृषि नेतृत्व पुरस्कार समारोह के दौरान प्रदान किया गया यह सम्मान जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने के लिए बांस की खेती को बढ़ावा देने के महाराष्ट्र के प्रयासों को मान्यता देता है.