Lalbaugcha Raja Dan: लालबाग के राजा की खुली दान पेटी, तीसरे दिन के चढ़ावे में आए इतने लाख रुपये, सोने-चांदी
लालबाग के राजा को गणपति उत्सव के तीसरे दिन की दान और चढ़ावे की गिनती पूरी कर ली गई है. इस अवधि में कुल 57,70,000 रुपये की नगद राशि प्राप्त हुई. इसके अलावा भक्तों द्वारा 159.700 ग्राम सोना और 7,152 ग्राम चांदी का भी चढ़ावा अर्पित किया गया.
मुंबई के प्रतिष्ठित लालबागचा राजा को गणेशोत्सव 2024 के पहले दिन गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर 48.30 लाख रुपये का दान मिला था. इसके साथ ही 255.80 ग्राम सोना और 5,024 ग्राम चांदी का भी दान प्राप्त हुआ.
लालबागचा राजा को दूसरे दिन 67 लाख 10 हजार रुपये नकद दान के रूप में प्राप्त हुए. साथ ही, 342.770 ग्राम सोना और चांदी का चढ़ावा भी चढ़ाया गया.
गणेशोत्सव 2024 का दस दिवसीय आयोजन भाद्रपद मास के चौथे दिन से शुरू हुआ जो इस साल 7 सितंबर को हुआ. यह उत्सव मुंबई और महाराष्ट्र में पूरे भक्तिभाव और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है.
मुंबई में गणेशोत्सव के दौरान 2,500 से अधिक गणेश मंडल और लाखों परिवार इस महापर्व को बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं.
इस 10 दिवसीय उत्सव के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मुंबई में लगभग 15,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जिनमें वरिष्ठ अधिकारी, 32 पुलिस उपायुक्त, 45 सहायक आयुक्त, 2,435 अधिकारी और 12,420 कांस्टेबल शामिल हैं. इसके साथ ही होमगार्ड, राज्य रिजर्व पुलिस बल, रैपिड एक्शन फोर्स और दंगा नियंत्रण इकाई के जवान भी सुरक्षा व्यवस्था में जुटे हैं.