'चिकेन नेक काट दूंगा', भारत को धमकी देने वाले इस बांग्लादेशी आतंकी ने ममता बनर्जी से की कौन सी खास गुजारिश?
बांग्लादेश से सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बांग्लादेशी आतंकवादी ने भारत को धमकी दी है.
उस शख्स का नाम जशीमुद्दीन रहमानी है. यह आतंकी संगठन अलकायदा का समर्थन करता है. इसके अलावा अंसारुल्लाह बांगला टीम का नेता भी है.
जशीमुद्दीन रहमानी वीडियो में खालिस्तान, पश्चिम बंगाल, कश्मीर, सिलीगुड़ी, चीन और नई दिल्ली में इस्लामिक झंडा लहराने की बात कर रहा है.
जशीमुद्दीन रहमानी वीडियो में कहता हुआ सुनाई दे रहा है, 'चिकेन नेक काट देंगे, जम्मू कश्मीर को आजाद कराएंगे, बंगाल को भारत से अलग कराएंगे और खालिस्तानियों को सपोर्ट करेंगे.' सिलीगुड़ी कॉरिडोर को भारत का चिकेन नेक कहते हैं. यह उत्तर पूर्व को भारत के बाकी हिस्सों से जोड़ता है.
जशीमुद्दीन रहमानी ने विडियो में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अनुरोध किया है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अलग शासन की घोषणा करें.
जशीमुद्दीन रहमानी बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद बाहर आया है. पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के कार्यकाल में वह जेल में बंद था, लेकिन मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार के शासन में उसको जेल से आजादी मिल गई है.