Ganesh Chaturthi 2025: बप्पा के भव्य स्वागत को तैयार है मुंबई, पुलिस ने ट्रैफिक में किया बदलाव, की ये अपील
मुंबई में 27 अगस्त से 6 सितंबर तक गणेशोत्सव मनाया जाएगा. इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा को कड़ा करने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं.
शहर और राज्यभर में भीड़भाड़ के बीच अप्रिय घटनाओं को रोकना मुख्य उद्देश्य है. साथ ही, श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया है.
गणेशोत्सव के दौरान प्रसिद्ध मंडलों पर भारी भीड़ उमड़ती है. इसी मौके पर चोरी और जेबकटी करने वाले गिरोह सक्रिय हो जाते हैं.
हर साल मोबाइल फोन और कीमती सामान की चोरी के मामले बढ़ जाते हैं. इस बार पुलिस ने इन अपराधों को रोकने के लिए विशेष रणनीति बनाई है.
सार्वजनिक गणेश मंडलों में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. इन जगहों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है.
18 हजार से ज्यादा पुलिस जवानों को सुरक्षा में लगाया गया है. इसमें DCP, ACP, पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल हैं.
साथ ही RPF, SRPF, रैपिड रिस्पॉन्स टीम और दंगा नियंत्रण पुलिस तैनात रहेगी. गणेश विसर्जन के दिन अतिरिक्त सुरक्षा प्रबंध भी किए जाएंगे.
ट्रैफिक में बदलाव और वैकल्पिक मार्गों की सूची जारी की गई है. मुंबई पुलिस ने लोगों से संयम और सतर्कता बरतने की अपील की है.
बृहन्मुंबई पुलिस आयुक्त के मार्गदर्शन और संयुक्त पुलिस आयुक्त की देखरेख में सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसके अलावा, RPF प्लाटून, SRPF प्लाटून, रैपिड रिस्पॉन्स टीम, दंगा नियंत्रण पुलिस, डेल्टा फोर्स, कॉम्बैट यूनिट और होम गार्ड्स को भी तैनात किया गया है.
मुंबई पुलिस ने ट्रैफिक में बदलाव, वैकल्पिक मार्ग और डायवर्जन की सूची जारी की है. भीड़भाड़ वाले इलाकों में संयम बरतने और किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को देने की अपील की गई है.
पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि 100 या 112 हेल्पलाइन पर संपर्क करें. पुलिस का कहना है कि सभी लोग नियमों का पालन करते हुए उत्सव को हर्षोल्लास से मनाएं.