औरंगजेब पर बयान देकर घिरे अबू आजमी नागपुर हिंसा पर बोले, 'मुझे अफसोस है कि...'
अबू आजमी के औरंगजेब पर दिए बयान से ही महाराष्ट्र में सियासी भूचाल आया. अब उन्होंने नागपुर हिंसा पर अफसोस जताया और लोगों से अपील की कानून को हाथ में न लें. (फाइल फोटो)
सपा विधायक ने कहा, मुझे अफसोस है, बहुत दुखी हूं मैं. वो नागपुर जहां कभी भी सांप्रदायिक दंगे नहीं हुए, वहां इतना बड़ा फसाद हो गया. कितने लोगों को चोट लगी. (फाइल फोटो)
उन्होंने आगे कहा, मैं बस एक ही बात कह सकता हूं कि हमारा देश गंगा जमुनी तहजीब का देश है. किसी के भड़काने पर मत आइए. (फाइल फोटो)
अबू आजमी ने अपील की, रमजान का महीना है, मैं तमाम हिंदू-मुस्लिम भाइयों से कहना चाहता हूं कि हमें शांति बनाना है. देश को आगे बढ़ाना है तो आपस में लड़ाई नहीं होनी चाहिए. (फाइल फोटो)
अबू आजमी ने कहा कि आपसी भाइचारे को बढ़ाइए. (फाइल फोटो)
उन्होंने लोगों से ये भी अपील की कि कानून को अपने हाथ में मत लीजिए. (फाइल फोटो)
सपा विधायक ने कहा कि कानून तो अपना काम करेगा लेकिन इंसाफ होना चाहिए. (फाइल फोटो)