धार्मिक नगरी उज्जैन से हटाए जा रहे 25 छोटे-बड़े मंदिर और मस्जिद, कलेक्टर ने बताई ये बड़ी वजह
मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में छोटे बड़े सभी मंदिरों को चिन्हित कर 25 धार्मिक स्थल हटाए जा रहे हैं.
यह कार्रवाई केडी गेट से इमली तिराहे तक लगातार चल रही है. इस कार्रवाई में नगर निगम, राजस्व और पुलिस विभाग का अमला बड़ी संख्या में लगा हुआ है.
नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक ने बताया कि केडी गेट से इमली तिराहे तक नगर निगम द्वारा सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है.
इस सड़क को 15 मी के आसपास चौड़ा किया गया है.इस मार्ग में 20 से अधिक धार्मिक स्थल थे,जिन्हें हटाने की कार्रवाई सभी के सामंजस्य से की जा रही है.
उन्होंने बताया कि दो मस्जिद भी इस मार्ग पर आ रही है, जिसे मुस्लिम समाज के लोगों ने खुद ही स्वेच्छा से हटाने की सहमति दी है.
इसके अलावा मंदिरों को भी सभी की सहमति से हटाया जा रहा है. यह मार्ग महाकालेश्वर मंदिर जाने के लिए महत्वपूर्ण मार्ग है.
इसी के चलते सभी के सहयोग से धार्मिक स्थलों के अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई चल रही है.
उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि सिंहस्थ 2028 को लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है. सिंहस्थ में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु उज्जैन आते हैं.
ऐसे में भीड़ प्रबंधन से लेकर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने के लिए सड़कों का चौड़ा होना काफी आवश्यक है. इसी कड़ी में धार्मिक स्थलों को भी हटाकर सड़कों को काफी चौड़ा किया जा रहा है. इस कार्य में लोगों का भी सहयोग मिल रहा है.