Lok Sabha Elections 2024: राहुल का PM मोदी पर बड़ा हमला, कहा- सारी जनता, जीव बायोलॉजिकल है बस उन्हें परमात्मा ने भेजा है
राहुल गांधी ने कहा कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी अपने चमचों के इंटरव्यू में कहते हैं- मैं बायोलॉजिकल नहीं हूं.
राहुल गांधी ने कहा कि..मतलब हिंदुस्तान की सारी जनता, जीव सब बायोलॉजिकल हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी बायोलॉजिकल नहीं हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम कहते हैं ‘मुझे परमात्मा ने ऊपर से मिशन के लिए भेजा है. राहुल ने कहा कि सड़क पर अगर कोई इस तरह की बात करे तो उसे आप कहोगे- माफ करो और काम अपना करो’.
राहुल ने कहा कि पीएम मोदी की हर बात पर चमचे..वाह-वाह करते हुए कहते हैं क्या बात बोली है. वो कहते हैं परमात्मा ने पीएम मोदी को भेजा है.
राहुल ने आगे कहा कि मैं पूछता हूं परमात्मा ने कैसे भेजा है? ’कोविड के समय कहते हैं थाली बजा दो, जबकि दिल्ली में यमुना पार हजारों लाशें रखी हुईं थी. अस्पतालों में जगह तक नहीं थी.
राहुल गांधी ने कहा कि जिनको परमात्मा ने भेजा है वो ऐसे वक्त में मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने की बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि युवाओं द्वारा रोजगार मांगने पर पीएम ‘नाली से गैस’ वाला आइडिया देते हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम रोजगार मांगने पर पकौड़े बनाने को कहते हैं.. परमात्मा जी... आपने कैसा आदमी भेज दिया है.