IN Pics: उज्जैन में राहगीरी में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, देखें तस्वीरें
धार्मिक नगरी उज्जैन में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन और सरकार के सहयोग से राहगीरी का आयोजन किया गया. इस राहगीरी में छोटे-छोटे बच्चों ने करतब दिखाकर लोगों को स्वस्थ रहने का संदेश भी दिया. राहगीरी में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की शामिल हुए. राम मंदिर उद्घाटन के पहले राहगीरी में भगवान राम से जुड़े कई रंग देखने को मिले.
उज्जैन में कोरोना कल के पहले राहगीरी का आयोजन होता था, जिसमें बड़ी संख्या में छोटे बच्चे और सभी वर्ग के लोग अलग-अलग प्रकार से अपनी हिस्सेदारी निभाते थे. कोरोना की वजह से इस आयोजन पर रोक लगा दी गई. एक बार फिर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर उज्जैन में राहगीरी शुरू हुई है.
राहगीरी में रविवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी शामिल हुए. इस दौरान राम मंदिर उद्घाटन से जुड़े रंग राहगीरी में देखने को मिले. यहां पर कई समाजसेवी संस्थाओं ने कलाकारों के माध्यम से राम मंदिर उद्घाटन का संदेश दिया. भगवान राम से जुड़े यहां भजन भी गुंजायमान रहे.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की राहगीरी के माध्यम से स्वास्थ्य सुधारने का सबसे सराहनीय कदम है. मध्य प्रदेश के दूसरे जिलों में भी इस प्रकार अलग-अलग प्रकार से राहगीरी का आयोजन करवाया जाएगा.
कोठी मार्ग पर आयोजित रामगिरी के आयोजन में छोटे-छोटे बच्चों ने अलग-अलग प्रकार से लोगों के मनोरंजन के स्वास्थ्य स्वास्थ्य की ओर भी ध्यान आकर्षित करने के पूरे प्रयास किया. इस दौरान छात्राओं ने शस्त्र प्रदर्शन और दंड कला के माध्यम से लोगों को ध्यान अपनी और आकर्षित किया. इस मौके पर मौजूद कोच अरुण शर्मा ने बताया कि 3 साल से छात्राएं आत्मरक्षा के लिए दंड कला की प्रैक्टिस कर रही है.
राहगीरी में भजन और लोकगीत के माध्यम से भी लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित किया गया. इसके अलावा परंपरागत खेल भी आयोजित किए गए.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी 2 घंटे तक राहगीरी में सभी लोगों से मुलाकात की. राहगीरी का अगला आयोजन उज्जैन के अंकपात मार्ग पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें भी मुख्यमंत्री के शामिल होने की संभावना है.