IN Pics: जानकी जन्मभूमि मंदिर परिसर में चला सफाई अभियान, नगर आयुक्त सहित मेयर और कई वार्ड पार्षदों ने लिया हिस्सा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सीतामढ़ी के मंदिरों में साफ सफाई अभियान शुरू हो गया. सीतामढ़ी नगर निगम के नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पाण्डेय द्वारा पुनौरा मंदिर की साफ-सफाई की गई.
सीतामढ़ी नगर निगम के मेयर रौनक जहां परवेज और उनके साथ वार्ड पार्षदों ने भी मंदिर परिसर में झाड़ू लगाया. साथ में मंदिर के कर्मचारियों ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया.
नगर आयुक्त ने कहा कि दोपहर में पुनौरा धाम में श्रमदान कर लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया. साथ ही धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता बनाए रखने में सबों से मदद ली.
अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर के लेकर सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में भी लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं
नगर आयुक्त ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभाग के आदेश पर शहर आजीविका मिशन डे-नुलम के द्वारा संचालित चार स्वयं सेवी महिलाओं को जिम्मेवारी दी जाएगी.
मौके पर तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष विजय प्रसाद, अरविंद सिंह, आलोक कुमार, वार्ड पार्षद ललन प्रसाद, मनिष पंडित, शत्रुघन कुमार, संजय सराफ , सुरेन्द्र साह, सुरेश यादव, अमितेश कुमार, सुनील कुमार, मुकेश ठाकुर, अभिषेक कुमार अकेला एवं सभी सफाई कर्मियों भाग लिए.