Mahakal Temple: 40 दिन में एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे भगवान महाकाल के द्वार, रात्रि दर्शन के लिए सुबह से लगती है कतार
महाकाल लोग के निर्माण के बाद महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. साल 2024 के पहले महीने और फरवरी की 10 तारीख तक एक करोड़ 20 लाख श्रद्धालुओं ने भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया.
महाकालेश्वर मंदिर समिति श्रद्धालुओं के बढ़ रहे आंकड़े से काफी उत्साहित है. महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष और उज्जैन के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं को सुलभता से दर्शन कराए जा रहे हैं जिसकी वजह से श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
महाकाल लोक निर्माण के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में जिस प्रकार की बढ़ोतरी हुई है वह कल्पना से परे हैं.
महाकालेश्वर मंदिर में वैसे तो ब्रह्म मुहूर्त से ही भस्म आरती में श्रद्धालुओं के दर्शन का सिलसिला शुरू हो जाता है, मगर प्रातः कालीन 6 बजे से लगातार कतारबद्ध होकर श्रद्धालु रात्रि तक दर्शन करते हैं.
महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर में सामान्य रूप से भी प्रतिदिन लगभग 1.5 लाख से 02 लाख श्रद्धालु श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन कर रहे हैं.
वहीं विशेष पर्व के दिनों और अवकाश के दिनों में भी श्रद्धालुओं की संख्या का आंकड़ा निरंतर बढ़ता जा रहा है. जैसे 31 दिसम्बर 2023 और 1 जनवरी 2024 को श्री महाकालेश्वर भगवान की चलित भस्म आरती में लगभग 45 हजार और प्रातः 06 बजे से रात्रि शयन आरती तक लगभग 8 लाख 10 हजार श्रद्धालुओं ने महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये.
15 जनवरी 2024 मकर संक्रान्ति के अवसर पर देश के विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों से भी भक्तगण महाकालेश्वर के दर्शन के लिए आए. 17 से 22 जनवरी 2024 तक श्री रामलला की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध सामिति द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था.
श्री महाकालेश्वर मंदिर में लगातार श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई थी. इस दौरान भी लगभग 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये. इसी प्रकार 26, 27 और 28 जनवरी 2024 को लगभग 10 लाख 45 हजार श्रद्धालुओं ने श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये.