महाकाल ने मनाया रक्षाबंधन, भस्म आरती में बांधी गई राखी, सवा लाख लड्डुओं का भोग भी
पंडित ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर में हर बार सावन माह के अंतिम दिन भगवान महाकाल को सवा लाख लड्डुओं का भोग लगाया जाता है. इस बार भी भगवान को सवा लाख लड्डुओं का भोग लगाया गया है.
महाकालेश्वर मंदिर के आशीष पूजारी ने बताया कि ब्रह्म मुहूर्त में भगवान महाकाल का पंचामृत पूजन किया गया. इसके दौरान भांग, दूध, दही, फलों के रस से उनका अभिषेक हुआ. महाकालेश्वर मंदिर में ब्रह्म मुहूर्त में होने वाली भस्म आरती के दौरान पंडित और पुरोहित परिवार द्वारा तैयार की गई बड़ी राखी भगवान को बांधी गई.
इस दौरान विश्व कल्याण की प्रार्थना भी पंडित और पुरोहित परिवार द्वारा की गई. कोटा से भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने आई शर्मिला सिंह ने चर्चा के दौरान बताया कि वह रक्षाबंधन पर्व पर विशेष रूप से भगवान महाकाल को राखी बांधने के लिए आई है.
महाकालेश्वर मंदिर में रक्षा सूत्र बांधने का विशेष महत्व है. इसी तरह भोपाल की रहने वाली मनीषा शर्मा ने बताया कि वह भी भगवान महाकाल को राखी बांधने के लिए आई है. रक्षाबंधन पर भगवान महाकाल से रक्षा का आशीर्वाद भी लिया जा रहा है.