भोपाल में शुरू किया गया भव्य तिरंगा यात्रा, सीएम मोहन यादव सहित ओलंपिक पदक विजेता भी हुए शामिल
इस भव्य तिरंगा यात्रा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सहकारिता खेल और युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग,भोपाल महापौर मालती राय और ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले विवेक सागर और शूटिंग में दो बार के ओलंपिक और अर्जुन अवार्डी ऐश्वर्य प्रताप सिंह विशेष रूप से शामिल हुए.
सावन की फुहार और देशभक्ति गीतों की धुन के बीच स्कूली बच्चे और खिलाड़ी तिरंगा लहराते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में आगे बढ़ रहे थे.
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का रूप धरे स्कूली बच्चों, भारत माता के रूप में संपूर्ण गरिमा के साथ आगे बढ़ती छात्राएं और ओज पूर्ण धुन बजाते स्कूली बैंड से सुभाष नगर क्षेत्र का संपूर्ण वातावरण देश भक्तिमय हो गया.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सुभाष नगर की तिरंगा यात्रा में मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहा कि आजादी के पावन पर्व पर पूरा देश स्वतंत्रता दिवस के महोत्सव में डूबा हुआ है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और हमारा प्रदेश आगे बढ़ रहा है. मेरी अपनी ओर से प्रदेशवासियों, देशवासियों को बधाई.
सीएम ने कहा कि आज तिरंगा यात्रा निकल रही है, गली-गली, मोहल्ले-मोहल्ले, पूरा देश तिरंगा यात्रा में डूबा है मेरी अपनी ओर से प्रदेशवासियों को पुन: बधाई.
यह यात्रा सुबह 10:30 बजे नरेला विधानसभा क्षेत्र के सुभाष आरओबी से शुरू हुई और सीएम मोहन यादव द्वरा तिरंगा लहराते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की.