सिंहस्थ 2028 की तैयारी के लिए महाकुंभ का दौरा कर रहे MP के IAS-IPS अधिकारी, जानें क्या कहा
सिंहस्थ 2028 की तैयारी के बीच उज्जैन के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने महाकुंभ की व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान दिया है.
उल्लेखनीय है कि प्रयागराज के बाद उज्जैन में सिंहस्थ का मेला साल 2028 में आने वाला है. इसे लेकर मध्य प्रदेश की डॉक्टर मोहन यादव सरकार बड़े पैमाने पर तैयारी कर रही है.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुताबिक 2028 में सिंहस्थ 2016 की तुलना में 2 गुना श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है. इसी को दृष्टिगत रखते हुए सरकार बड़े पैमाने पर तैयारी कर रही है.
उज्जैन में शिप्रा नदी के दोनों किनारे पर 29 किलोमीटर लंबे नए घाट का निर्माण किया जा रहा है. इसके अलावा शिप्रा शुद्धिकरण को लेकर भी सरकार सेवर खेड़ी-सिलार खेड़ी परियोजना पर 614 करोड़ रुपये खर्च कर रही है. इन्हीं तैयारी के बीच उज्जैन के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने योगी सरकार द्वारा प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारी की भी जानकारी ली. दोनों अधिकारी चार दिनों तक महाकुंभ मेले का लगातार भ्रमण कर रहे हैं.
प्रयागराज के महाकुंभ को लेकर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने तैयारी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लेकर गूगल सहित अन्य आधुनिक टेक्नोलॉजी का महाकुंभ के मेले में व्यवस्थाओं को लेकर इस्तेमाल किया जा रहा है. इस प्रकार की व्यवस्था उज्जैन के मेले में भी की जाना सुनिश्चित की जाएगी.
उन्होंने कहा कि भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था, पार्किंग और अन्य प्रकार की कई सुविधाओं को प्रयागराज में देखने को मिल रहा है. कलेक्टर के मुताबिक इन व्यवस्थाओं के साथ-साथ जिस प्रकार से महाकुंभ में सेवाएं दे रहे कर्मचारियों अधिकारियों के साथ-साथ आम लोगों को सरकार ने जो प्रशिक्षण दिया है वह काफी प्रशंसनीय है.
उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा के मुताबिक कुंभ के मेले में सुरक्षा के भी हाईटेक इंतजाम किए गए हैं जिस प्रकार से कंट्रोल रूम से पूरे मेला क्षेत्र की मॉनिटरिंग की जा रही है, उसी प्रकार से उज्जैन में भी मेले में सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे. इसके अलावा खोया पाया केंद्र और पुलिस पॉइंट को लेकर भी जबरदस्त तैयारी की गई है. भीड़ प्रबंधन के लिए सरकार ने काफी फूल प्रूफ तैयारी की है.