कृषि मंत्री बनने के बाद पत्नी संग शताब्दी एक्सप्रेस के सफर में शिवराज सिंह चौहान, सामने आईं खास तस्वीरें
शिवराज सिंह चौहान के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह चौहान शताब्दी एक्सप्रेस में सफर कर रही हैं. लोग उनके साथ सेल्फी ले रहे हैं. एक बड़े नेता को ट्रेन में देखकर यात्री भी उत्साहित नजर आए.
वहीं शिवराज सिंह चौहान भी शताब्दी एक्सप्रेस में उनकी बोगी में बैठे हर यात्री से मिले.
शिवराज सिंह चौहान ने ट्रेन की बोगी में मौजूद लोगों ने भी कई विषयों पर बातचीत की. वे इस दौरान लोगों के साथ ठहाके लगाते नजर आए.
कृषि मंत्री बनने के बाद पहली बार मध्य प्रदेश जा रहे शिवराज सिंह चौहान का जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है. इसी कड़ी में आगरा रेलवे स्टेशन पर भी उनका स्वागत किया गया.
आगरा रेलवे स्टेशन पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की हूजूम नजर आया. शिवराज सिंह चौहान को कृषि मंत्री बनाए जाने पर बीजेपी कार्यकर्ता उन्हें बधाई देने पहुंचे थे.
शिवराज सिंह चौहान का आगरा रेलवे स्टेशन पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया. इस दौरान कृषि मंत्री भी उनका अभिवादन स्वीकार करते नजर आए.
शताब्दी एक्सप्रेस में सवार एक युवती शिवराज सिंह चौहान से मिलकर बड़ी उत्साहित नजर आई. उसने पीएम मोदी तक उसका नमस्कार पहुंचाने की इच्छा जताई.