Pathaan Protest: जबलपुर में पठान का विरोध, पोस्टर जलाया गया, एक शो करना पड़ा रद्द, देखें तस्वीरें
मध्यप्रदेश में 'पठान' फिल्म के खिलाफ हिन्दूवादी संगठनों का बवाल जारी है. इंदौर और ग्वालियर के बाद जबलपुर में भी फिल्म का विरोध देखने को मिला. हिंदू सेवा परिषद के कार्यकर्ताओं सड़कों पर उतरकर नारेबाजी की.
समदड़िया मॉल के सामने फिल्म का पोस्टर जलाया गया. हिंदू सेवा परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमकर भी नारेबाजी की. विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए फिल्म का एक शो रद्द करने का फैसला लिया गया.
विरोध को देखते हुए सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था. हिन्दू सेवा परिषद के महानगर अध्यक्ष सौरभ जैन ने आरोप लगाया कि फिल्म को बनाने का मकसद ही देश का अपमान करना है. इसलिए पठान के दिखाए जाने का विरोध लगातार जारी रहेगा.
सीएसपी आर डी भारद्वाज के मुताबिक विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मॉल प्रबंधन ने फिल्म का एक शो रद्द कर दिया है. सुबह के वक्त सोशल मीडिया पर 'बॉयकॉट बॉलीवुड' और 'बॉयकॉट पठान' की मुहिम चलाई गई.
दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' को जबलपुर में शानदार ओपनिंग मिली है. हिंदूवादी संगठनों के विरोध-प्रदर्शन, चेतावनी और धमकी का असर दर्शकों पर नहीं पड़ रहा है.
पहला शो सुबह 8:15 बजे समदड़िया मल्टीप्लेक्स में शुरू हुआ. मल्टीप्लेक्स की ज्यादातर सीटें फुल नजर आईं. ऑडियंस ने शाहरुख खान का स्क्रीन पर आते ही जोरदार तालियों से स्वागत किया.
जबलपुर में तीन मल्टीप्लेक्स और एक सिंगल स्क्रीन पर आज पठान के 50 शो तय हैं. समदडिया मल्टीप्लेक्स के मैनेजर संकेत दुबे का कहना है कि बाहुबली-2 के बाद पठान की सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग हुई है. आज और कल के लिए ज्यादातर टिकट बिक चुके हैं.