ये है दुनिया का सबसे बड़ा फूल, सड़े हुए मांस जैसी आती है गंध, जानें दिलचस्प बातें...
दुनिया के सबसे बड़े फूल का नाम 'रैफलेसिया' है. ये फूल मुख्य रूप से इंडोनेशिया में पाया जाता है. इसके फूल बहुत ही बड़े और चमकदार लाल रंग के होते हैं.
'रैफलेसिया' एक मीटर से ज्यादा डायमीटर तक हो सकती है. ये फूल साइज में काफी बड़ा होता है. मगर इसकी गंध सड़े हुए मांस जैसी होती है.
रैफलेसिया एक परजीवी पौधा है जो जंगली दाखलताओं की जड़ों पर बढ़ता है. यह उनसे पानी और पोषक तत्व लेकर जीवित रहता है.रिपोर्ट्स के अनुसार 'रैफलेसिया' के फूल अन्य फूलों से कम समय के लिए ही खिलते हैं. ये कुछ दिन से लेकर एक हफ्ते तक रहते हैं.
रैफलेसिया के बाद बड़े फूलों की लिस्ट में 'टाइटन एरम' आता है. ये फूल भी इंडोनेशिया में ही मिलता है. ये फूल 10 फीट लम्बा हो सकता है.
'टाइटन एरम' फूल तीन से चार सालों में एक बार खिलता है. इस फूल की कई अन्य किस्में भी हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार ये फूल औषधीय कामों में भी आता है.