Raksha Bandhan 2022: कोरोना में माता-पिता खो चुके बच्चों संग CM शिवराज ने मनाया रक्षाबंधन, देखें तस्वीरें
कोरोना महामारी के दौरान अपने माता-पिता को खो देने वाले बच्चों के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सीएम हाउस में राखी का पर्व मनाया. सीएम हाऊस पर आयोजित 'मेरी राखी शिवराज मामा के घर' कार्यक्रम में 'मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना' के हितग्राही बच्चों के साथ रक्षा बंधन का पर्व मनाया.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ महान विभूतियों के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया जो कठिनाइयों का सामना करते हुए सफल हुए. मुख्यमंत्री ने इन महापुरुषों की कहानियां सुनाकर बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. मुख्यमंत्री को लाडली लक्ष्मियों ने राखी बांधी. उन्होंने कहा, मैं इश्वर से अपनी इन लाडलियों और समस्त बेटे-बेटियों के सफल और उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रार्थना करता हूं.
मुख्यमंत्री ने कहा, बच्चों तुम सभी में अनंत शक्ति है, ऊर्जा है. कोई भी कार्य असंभव नहीं है. अपनी प्रतिभा के बल पर तुम आगे बढ़ो और देश का नाम रोशन करो.आज आपके माता-पिता भले इस दुनिया में नहीं हों लेकिन उनके सपनों को पूरा करना ही है. आप उनके सपनों को पूरा करें. हर कदम साथ देने के लिए मैं तैयार हूं.
मुख्यमंत्री ने उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है जो कोशिश करते हैं वो सफल होते हैं. मध्य प्रदेश में हम अनाथ शब्द को नहीं रहने देंगे. कोई बच्चा सड़कों पर नहीं रहेगा. ऐसे बच्चों के पढ़ने, खाने और रहने की व्यवस्था हम करेंगे. उन्होंने कहा कि आजादी के 75वें अमृत वर्ष में 13 से 15 अगस्त तक अपना राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा अपने घरों पर हम सब फहरायेंगे.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 से 15 अगस्त तक पूरे देश में हर घर तिरंगा फहराने का आह्वान किया है. हम सभी अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराएंगे.