Aries Personality: मेष राशि वाले होते हैं साहसी, नहीं मानते हैं हार
Aries Zodiac Sign: मेष राशि को ज्योतिष शास्त्र में अहम स्थान प्रदान किया गया है. मेष राशि का स्थान कालपुरुष की कुंडली में प्रथम माना गया है. जिन लोगों की मेष राशि होती हैं उनमें क्या खास बातें होती हैं, आइए जानते हैं.
मेष राशि का प्रतीक एक मेढ़ा है, जो निडर और साहस होता है. इसीलिए कहा जाता है कि जिन लोगों की मेष राशि होती है वे बहुत ही बहादुर होते हैं, खराब से खराब परिस्थिति इन लोगों को भयभीत नहीं कर पाती है.
मेष राशि वाले धुन के बहुत पक्के होते हैं, ये जिस काम को हाथ में ले लेते हैं उसे पूरा करके ही मानते हैं. ये अपने लक्ष्य पर पूरा फोकस बनाए रखते हैं. ये अपनी मर्जी से ही अपना जीवन जीते हैं.
मेष राशि वाले सफल बिजनेसमैन, इंजीनियर और डाक्टर भी हो सकते हैं. इसके साथ ये पुलिस और सेना भी में सफलता पाते हैं. इन्हें भूमि, वाहन आदि का सुख भी प्राप्त होता है. ये विदेश से भी लाभ प्राप्त करते हैं.
मेष राशि का स्वामी मंगल है. जो साहस का कारक है. मंगल को रक्त और युद्ध का कारक भी माना गया है. मेष राशि वालों को अपने क्रोध पर काबू रखना चाहिए. इन्हें जल्दी क्रोध आता है.
मेष राशि वाले रणनीति बनाने में भी माहिर माने जाते हैं, ये किसी कार्य करने से पहले उसकी कार्य योजना अवश्य बनाते हैं, इनका ये गुण इन्हें जीवन में अपार सफलताएं दिलाता है.