Mahashivratri 2023: महाकाल की भस्म आरती से महाशिवरात्रि की शुरुआत, श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब उमड़ा, देखें तस्वीरें
प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के साथ महाशिवरात्रि पर्व की शुरुआत हो गई है. महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ गया है, जिन भक्तों को भस्म आरती में शामिल होने का मौका मिला, वे खुद को धन्य मान रहे हैं.
द्वादश ज्योतिर्लिंग में तीसरे नंबर पर स्थित महाकालेश्वर मंदिर में सभी पर्व की शुरुआत सबसे पहले होती है. महाशिवरात्रि पर्व की शुरुआत भी ब्रह्म मुहूर्त में भगवान महाकाल की पूजा अर्चना के साथ शुरुआत हुई.
महाकालेश्वर मंदिर के पंडित गौरव पुजारी ने बताया कि प्रदोष काल में भगवान महाकाल के दर्शन का विशेष महत्व है. भगवान महाकाल का सबसे पहला जल अभिषेक किया गया. इसके बाद फलों के रस, सुगंधित इत्र से राजाधिराज भगवान महाकाल को स्नान कराया गया.
भस्म आरती की परंपरा के मुताबिक भगवान महाकाल का भांग, चंदन, अबीर, गुलाल, सूखे मेवे आदि से श्रृंगार किया गया जिसके बाद विश्व प्रसिद्ध भव्य भस्म आरती हुई.
पंडित गौरव पुजारी ने बताया कि आज दिनभर महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ेगा. भस्म आरती में दर्शन करने के लिए भी दूर-दूर से श्रद्धालु आए थे.
भगवान महाकाल की भस्म आरती में सम्मिलित होने वाले श्रद्धालु शब्दों में महाशिवरात्रि पर्व के दौरान हुए दर्शन का बखान तक नहीं कर पा रहे हैं. श्रद्धालु कृतिका ने बताया कि बस भगवान महाकाल की भस्म आरती में शामिल होने का मौका मिला तो वे धन्य हो गई.
एक अन्य श्रद्धालुओं ने बताया कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि महाशिवरात्रि पर्व पर भव्य भस्म आरती में शामिल होने का मौका मिल जाएगा लेकिन भगवान महाकाल की कृपा से उनकी मनोकामना पूरी हो गई है.