Shanelle Arjun Reception: शनैल ईरानी के रिसेप्शन में शाहरुख खान से लेकर एकता कपूर तक पहुंचे ये सितारे, देखें Inside Photos
स्मृति ईरानी की बेटी शानेले की शादी 9 फरवरी को राजस्थान के खिमसर फोर्ट एंड पैलेस में उनके एनआरआई मंगेतर अर्जुन भल्ला से हुई.
स्मृति ईरानी, मौनी रॉय और उनके पति सूरज नांबियार के साथ पोज देते हुए शाहरुख हमेशा की तरह ब्लैक फॉर्मल में हैंडसम दिखे.
मौनी रॉय, जो हिट शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी का हिस्सा थीं, स्मृति के बहुत करीब हैं. हरे रंग की साड़ी में मौनी बेहद खूबसूरत लग रही थीं. न्यूलीवेड शैनेल ब्लू साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने लिखा, शानेले और अर्जुन को बधाई.. आप दोनों को आगे के सफर के लिए शुभकामनाएं. लव यू दी.
इस दौरान बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान भी रिसेप्शन में नजर आए. इस दौरान की ये तस्वीर मौनी रॉय ने शेयर की है.
शेनेल के रिसेप्शन में रोनित रॉय और रवि किशन भी पहुंचे. बता दें कि रोनित रॉय ने 'क्योंकि सास...' में मिहिर विरानी की भूमिका निभाई थी.
स्मृति ईरानी की बेस्ट फ्रेंड और प्रोड्यूसर एकता कपूर रिसेप्शन में अपने पिता और दिग्गज अभिनेता जीतेंद्र के साथ नजर आईं.
इसके अलावा इस रिसेप्शन पार्टी में कई राजनीतिक हस्तियां भी नजर आईं. शनेल ईरानी की शादी कुछ दिनों पहले अर्जुन भल्ला के साथ हो चुकी है. कपल ने राजस्थान के खींवसर फोर्ट में धूमधाम से शादी रचाई थी.
बता दें कि शनेले स्मृति के पति जुबिन ईरानी की पहली शादी से हुई बेटी हैं. स्मृति और जुबिन के दो बच्चे हैं, बेटा जोहर और बेटी ज़ोइश तीनों बच्चे एक दूसरे के करीब हैं.