Jabalpur: बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, बैलगाड़ी पर गैस सिलेंडर रखकर जताया विरोध
देश में बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल के दाम में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ आज पूरे मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया.
जबलपुर में कांग्रेसियों ने सीटी बजाकर विरोध जताया. इसके साथ ही उन्होंने बैलगाड़ी पर गैस सिलेंडर रखकर भी प्रदर्शन किया.
जबलपुर में कांग्रेस के 13 ब्लॉक अध्यक्षों ने अपने-अपने ब्लॉक स्तर पर जोरदार प्रदर्शन दर्ज किया. मालवीय चौक पर नगर कांग्रेस कमेटी के आयोजन में कांग्रेसियों ने बैलगाड़ी पर गैस सिलेंडर रखकर जुलूस निकाला और सीटी बजाकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
नगर कांग्रेस अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह अन्नू का कहना है कि मध्य प्रदेश में महंगाई चरम पर पहुंच गई है. डीजल,पेट्रोल और गैस सिलेंडर के दाम आसमान छू रहे हैं. आम आदमी का जीना मुहाल हो गया है लेकिन इसके बावजूद भी सरकार महंगाई पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रही है.
कांग्रेसियों का कहना है कि मध्यप्रदेश में जब तक डीजल और पेट्रोल के दामों पर लगाम नहीं लगती है कांग्रेस जन आंदोलन करती रहेगी.