India Famous Temples: भारत के इन प्रसिद्ध मंदिरों में हैं जींस और स्कर्ट पहनने पर प्रतिबंध, दर्शन के लिए फॉलो करना होगा ड्रेस कोड
India Famous Temples : भारत कई धर्मों और खूबसूरत मंदिरों का देश है. यहां पर कई ऐसे प्राचीन मंदिर स्थित हैं, जिनकी हिंदू धर्म में बड़ी मान्यता है. इन मंदिरों में हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे देश में कई मंदिर ऐसे भी जहां पर दर्शन करने के लिए आपको ड्रेस कोड फॉलो करना होता है और अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपको मंदिर में दर्शन की अनुमति नहीं मिलती. आज इस रिपोर्ट में हम आपको इन्हीं मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं.....
महाबलेश्वर मंदिर – ये एक प्रसिद्ध शिव मंदिर है जोकि केरल में स्थित है. इस मंदिर में जींस, पैंट, पयजामा, हैट, कैप, कोट और बरमूडा जैसी चीजें पहनने पर प्रतिबंध है. मंदिर में दर्शन के लिए पुरुषों को धोती और महिलाएं साड़ी या सलवार सूट पहननी होती है.
घृष्णेश्वर महादेव मंदिर- ये मंदिर भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंग में से एक है. यहां भी दर्शन करने के लिए आपको ड्रेस कोड का पालन करना होगा. महिलाएं यहां ट्रेडिशनल और पुरुषों को दर्शन के लिए ऊपरी हिस्से के कपड़े उतारने पड़ते हैं. इसके अलावा मंदिर में बेल्ट, पर्स जैसी चीजें ले जाना बिल्कुल मना है.
महाकाल मंदिर- ये मंदिर एमपी के उज्जैन शहर में है. ये भी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. इस मंदिर में हर साल भारी संख्या में भक्त दर्शन के लिए आते हैं. बता दें कि इस मंदिर में भी ड्रेस कोड लगाया गया है. यहां पर जल अभिषेक के लिए महिलाओं को साड़ी और पुरुषों को धोती-कुर्ता पहनना अनिवार्य होता है.
तिरुपति बालाजी- ये हमारे देश का काफी प्रसिद्ध मंदिर है. इस मंदिर में भी ड्रेस कोड लागू है. यहां पर कोई भी शॉर्ट्स या टी-शर्ट पहनकर नहीं जा सकता. महिलाएं इस मंदिर में सिर्फ साड़ी या सलवार सूट ही पहनकर दर्शन कर सकती है.
गुरुवायुर कृष्ण मंदिर- ये मंदिर केरल में है जो भगवान कृष्ण का समर्पित है. इस मंदिर में भक्तों के लिए ड्रेस कोड लगाया गया है. बता दें कि महिलाएं इस मंदिर में सिर्फ साड़ी या सूट और पुरुष सिर्फ पारंपरिक लुंगी पहनकर ही दर्शन कर सकते हैं.