Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ, राम मंदिर के गर्भगृह का किया शिलापूजन, देखें तस्वीरें
Ram Mandir: यूपी के रामनगरी अयोध्या के लिए आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है. दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज अयोध्या (Ayodhya) पहुंचे. जहां उन्होंने भव्य राममंदिर के गर्भगृह के निर्माण के लिए पहली शिला रखी है. देखिए इस दौरान की कुछ खास तस्वीरें.....
बता दें कि अयोध्या में सबसे पहले सीएम योगी हनुमानगढ़ी पहुंचे और वहां पर पूजा-अर्चना की .
इसके बाद सीएम योगी राम मंदिर निर्माण स्थल पहुंचे. जहां उन्होंने गर्भगृह की आधारशिला रखी.
उसके बाद उन्होंने कहा कि अब मंदिर निर्माणा का काम तेजी से आगे बढ़ेगा. अब वह दिन दूर नहीं है कि जब भगवान राम की मुर्ति बन कर तैयार होगी.
उन्होंने आगे कहा कि, हम सब अभारी हैं कि पीएम नरेन्द्र मोदी का, जिन्होंने इसका शुभारंभ किया था. इससे भारत को सम्मान मिलेगा. अयोध्या में 500 सौ वर्ष का हिन्दू धर्म का तड़पन था. शिला पूजा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है.
इसके अलावा सीएम योगी निर्माण स्थल के पास द्रविड़ शैली में बने मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भी शामिल होने वाले हैं.