MP में निवेश बढ़ाने की कवायद तेज, मुंबई में इन्वेस्टर्स से मिले CM यादव, जानें क्या कहा?
मुंबई में हुए निवेश समागम में नीदरलैंड के काउंसिल जनरल जान्ग, मलेशिया के काउंसिल जनरल युसूफ, थाईलैंड के काउंसिल जनरल डोनविट भी शामिल हुए. इस आयोजन में 35 से अधिक उद्योगपतियों से सीएम मोहन यादव ने राउंड टेबल पर चर्चा की. जबकि 25 से अधिक उद्योगपतियों से वन टू वन चर्चा की.
अपनी एक्स पोस्ट के जरिए जानकारी देते हुए सीएम मोहन यादव ने बताया कि रिलायंस ग्रुप के अनिल अंबानी की ओर से डिफेंस एवं नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में 50000 करोड़ के निवेश को प्रस्तावित किया गया है.
इसके अलावा वेलस्पन ग्रुप के बीके गोयनका ने प्लास्टिक, पाइप, इंफ्रास्ट्रक्चर, टेक से संबंधित 8000 करोड़ की परियोजना की घोषणा की है. इससे 3,000 लोगों को प्रत्यक्ष और 10,000 लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे.
एक्स पोस्ट ने सीएम ने लिखा कि मुंबई में आयोजित Investment Opportunities in Madhya Pradesh कार्यक्रम में उद्योगपतियों के साथ ग्रुप मीटिंग कर उन्हें मध्यप्रदेश में उपलब्ध अपार संसाधनों एवं संभावनाओं से अवगत कराया और निवेश के लिए आमंत्रित किया.
मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा प्रदेश पर्यटन, फार्मा, डेयरी और कृषि जैसे कई सेक्टर्स में निवेश की अपार संभावनाओं के साथ देश का हृदय स्थल भी है, जहां से देशभर में आवागमन सुगम है.
सीएम यादव ने आगे लिखा कि शानदार इन्फ्रास्ट्रक्चर, प्राकृतिक, भौगोलिक, खनिज एवं वन संपदा के साथ मध्य प्रदेश सभी उद्योगपतियों एवं निवेशकों का हृदय से स्वागत करता है.आइये, मध्य प्रदेश में निवेश कीजिए.
बता दें कि सीएम मोहन यादव ने चेक पोस्ट पर चेकिंग के नाम पर भ्रष्टाचार करने वाले परिवहन विभाग के अधिकार छीन लिए हैं. इसके बाद चेक पोस्ट बंद होने के बाद आवागमन को लेकर भ्रष्टाचार की संभावना खत्म हो गई है. जिससे प्रदेश में निवेश की संभावना बढ़ी है.
इसके अलावा मध्य प्रदेश में नए हाईवे प्रस्तावित किए गए और 4000 किलोमीटर से ज्यादा नई सड़कें बनाई जा रही है. मुख्यमंत्री खुद उद्योगपतियों से चर्चा कर मध्य प्रदेश में निवेश के लिए बार-बार आमंत्रित कर रहे हैं. मध्य प्रदेश में कई जिलों में औद्योगिक विकास किया गया है.