Sarkari Naukri: बिहार में निकली बंपर भर्तियों के लिए आवेदन करने का लास्ट चांस, कल बंद हो जाएगा लिंक, 10वीं पास भी करें अप्लाई
ये पद बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड ने निकाले हैं और इनके तहत 2610 अलग-अलग पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी. आवेदन करने से पहले जरूरी सूचनाएं इकट्ठी कर लें.
इनके लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – bspchcl.co.in.
ये पद असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, स्टोर असिस्टेंट, जूनियर क्लर्क, टेक्निशियन ग्रेड III, जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर वगैरह के हैं.
आवेदन करने के लिए योग्यता और आयु सीमा पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. मोटे तौर पर संबंधित फील्ड में बीई, बीटेक किए उम्मीदवार और कुछ पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं.
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 1500 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 375 रुपये है.
सेलेक्शन के लिए कई चरण की परीक्षा पास करनी होगी. जैसे लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन. सभी चरण पास करने पर ही चयन अंतिम होगा.
चयन होने पर सैलरी भी पद के हिसाब से है. जैसे असिस्टेंट जेई पद की सैलरी 58 हजार रुपया महीना तक है. जेई इलेक्ट्रिकल की सैलरी 48 हजार तक है. बाकी पदों की अधिकतम सैलरी 15 हजार रुपया महीना तक है.