शाजापुर को मिली बड़ी सौगात, जानिए मुख्यमंत्री ने रोड शो के बाद क्या किया ऐलान
इस दौरान 24 कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया गया. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शाजापुर का प्राचीन महत्व भी बताया.
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शाजापुर में 7 करोड़ 87 लाख 83 हजार रूपये लागत से नवनिर्मित बस स्टेण्ड के लोकार्पण सहित 50 करोड़ रूपये लागत के 24 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया, साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शाजापुर में मेडिकल कॉलेज एवं शुजालपुर में आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज निर्माण एवं आलु-प्याज की नई मण्डी निर्माण के लिए राशि देने की घोषणा भी की
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शाजापुर में बस स्टेण्ड के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में राज्य परिवहन निगम की बसें पुन: शुरू की जाएगी. नवनिर्मित बस स्टेण्ड में बनी दुकानों एवं हॉल से व्यापार व्यवसाय बढ़ेगा और आमजन को भी फायदा होगा. उन्होंने कहा कि व्यवस्थाओं के बलबूते पर सरकार के माध्यम से जनता से सरोकार रखने वाले सभी कार्यों एवं योजनाओं को जारी रखा जायेगा.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बताया कि प्रदेश में नर्मदा-लिंक परियोजना, केन-बेतवा परियोजना एवं पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना से चारों तरफ हरा-भरा होगा, किसानों को सिंचाई के साथ-साथ पीने के लिए पानी भी मिलेगा.
लगभग 1 लाख करोड़ रुपये की लागत की केन बेतवा लिंक परियोजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंजूरी दी है. इस महीने की 17 तारीख को लगभग 70000 करोड़ की लागत की पार्वती कालीसिंध चंबल लिंक परियोजना का भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होने जा रहा है.
शाजापुर में मेडिकल कॉलेज की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में 30 मेडिकल कॉलेज संचालित हैं, 08 मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन है और 14 मेडिकल कॉलेज टेण्डर स्तर पर हैं. टेण्डर स्तर पर स्थित मेडिकल कॉलेजों में से एक शाजापुर में मेडिकल कॉलेज और शुजालपुर में एक आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज खोला जायेगा.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शाजापुर में 22 करोड़ 43 लाख 37 हजार लागत के 13 कार्यों का लोकार्पण एवं 27 करोड़ 58 लाख 64 हजार रूपये लागत के 11 कार्यों का भूमिपूजन, इस प्रकार कुल 50 करोड़ 2 लाख रूपये लागत के 24 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया.