In Pics: सचिन पायलट ने किया कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए प्रचार, जनता से की बस एक अपील, देखें तस्वीरें
राजस्थान विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होने को है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के नेता अपनी जीत पक्की करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को प्रदेश में जमावड़ा शुरू हो चुका है.
पार्टी के नेता और प्रत्याशी लगातार जनता से संपर्क कर रहे हैं. इस बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश मोदी के समर्थन में सभा को संबोधित किया.
दरअसल कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में जनता को संबोधित किया है. इस दौरान उन्होंने जनता से एक अपील की. उन्होंने कांग्रेस को विजयी बनाने की अपील की.
राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति गर्म हो गई है. जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है सभी दल के नेता अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं और जनता से मिल रहे हैं.
ऐसे में सचिन पायलट भी जनता से मिल रहे हैं. साथ ही कांग्रेस के कई दिग्गज नेता लगातार जनता से बीच जाकर उनसे वोट मांग रहे हैं. सचिन पायलट देर रात राजस्थान के टोंक पहुंचे, जहां उनके चाहने वालों ने उनको महाराणा प्रताप सिंह की तस्वीर दी.
राजस्थान विधानसभा चुनाव में आखिरी के कुछ दिन बचे हैं. ऐसे में कांग्रेस के दिग्गज नेता अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं और जनता से वादा कर रहे हैं. सचिन पायलट ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश मोदी अपनी बात के पक्के हैं और मुझे लगता है वो जनता को पसंद करते हैं. जो दिल के सच्चे होते हैं और बात के पक्के होते हैं. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सुरेश मोदी ने जनता की सेवा की है. सब लोगों को साथ लेकर चले हैं. जनता का विश्वास इनके साथ है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि काम किया दिल से कांग्रेस फिर से.
बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेता लगातार जनता से संपर्क कर रहे हैं. अपनी-अपनी पार्टी की जीत पक्की करने के लिए जनता को रिझाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. क्योंकि विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं. सचिन पायलट ने सुरेश मोदी के पक्ष में जनता के संबोधित करते हुए कहा कि सुरेश मोदी ने जनता की सेवा की है. इसलिए ही कांग्रेस ने राहुल गांधी ने सोनिया गांधी ने इनको उम्मीदवार बनाया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विकास पर विश्वास कीजिए और कांग्रेस को वोट कीजिए.