Ram Mandir Opening: प्राण प्रतिष्ठा से पहले राममय हुआ इंदौर का बीजेपी कर्यालय, लाइटिंग के साथ लगाई गई भगवान की तस्वीर
अयोध्या (Ayodhya) में सोमवार (22 जनवरी) को राम मंदिर (Ram Mandir) का उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) की जाएगी.
राम मंदिर के उद्घाटन और अपने भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर में हर्षोल्लास का महौल है. पूरा देश राममय है. देश में हर जगह सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों का दौर चल पड़ा है.
मध्य प्रदेश में भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं. वहीं इंदौर के बीजेपी कार्यालय को राममय कर दिया गया है. कार्यालय को रंगीन विद्युत सज्जा से सजाते हुए केसरिया पताकाओं से पाट दिया गया है.
अयोध्या में राम मंदिर की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर ये तैयारी की गई है. भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश उत्साहित है. जावरा कंपाउंड स्थित बीजेपी कार्यालय को भी भगवान श्री राम के चित्र और भगवा पताकाओं के साथ राममय किया जा चुका है.
नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद शाम को बीजेपी कार्यालय पर आतिशबाजी के साथ उत्सव मनाया जाएगा. उल्लेखनीय है कि राम मंदिर के उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को मध्य प्रदेश के स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश की घोषणा की गई है.
22 जनवरी को दोपहर 12 बजे 29 मिनट 8 सेकेंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकेंड तक प्राण प्रतिष्ठा का 84 सेकेंड का विशिष्ट मुहूर्त है. प्राण प्रतिष्ठा के लिए 16 जनवरी 2024 से विधियां शुरू हुईं और 21 जनवरी 2024 तक चलीं.