Ram Ji Mantra: 22 जनवरी को राम जी के दुर्लभ मंत्रों से पूजन, घर में आएगी सुख-शांति
लोकाभिरामं रणरंगधीरं राजीवनेत्रं रघुवंशनाथम्। कारुण्यरूपं करुणाकरं तं श्रीरामचन्द्रं शरणं प्रपद्ये॥ - राम मंदिर उद्घाटन के दिन घर में श्रीराम जी के इस मंत्र का जाप करें. मान्यता है इससे घर में सुख शांति का वास होता है.
लोकाभिरामं रणरंगधीरं राजीवनेत्रं रघुवंशनाथम्। कारुण्यरूपं करुणाकरं तं श्रीरामचन्द्रं शरणं प्रपद्ये॥ - राम मंदिर उद्घाटन के दिन घर में श्रीराम जी के इस मंत्र का जाप करें. मान्यता है इससे घर में सुख शांति का वास होता है.
हे रामा पुरुषोत्तमा नरहरे नारायणा केशवा। गोविन्दा गरुड़ध्वजा गुणनिधे दामोदरा माधवा॥ हे कृष्ण कमलापते यदुपते सीतापते श्रीपते। बैकुण्ठाधिपते चराचरपते लक्ष्मीपते पाहिमाम्॥ - शास्त्रों के अनुसार राम जी का ये गृह क्लेश निवारण के लिए कारगर है.
श्री रामचंद्राय नम: - श्रीरामचंद्र को भगवान राम का नाम लेना भी कई सफलताओं का कारक है लेकिन इस महामंत्र के अलावा भी राम नाम की महिमा अपरंपार है.
नाम पाहरू दिवस निसि ध्यान तुम्हार कपाट, लोचन निजपद जंत्रित जाहि प्राण केहि बाट - मोक्ष प्राप्ति के लिए श्रीराम का ये मंत्र बहुत लाभदायी माना जाता है.