Petrol Price: झारखंड सरकार का बड़ा ऐलान, पेट्रोल 25 रुपये सस्ता, हर महीने अकाउंट में 250 रुपये भी मिलेंगे, जानिए कैसे
Jharkhand: झारखंड सरकार ने 25 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल के दाम घटाने की घोषणा की है, लेकिन अगर आप इसे जानकर खुश हैं तो रुकिए, पहले शर्ते जान लीजिए. ये फायदा हर किसी को नहीं मिलने वाला है.
सरकार ने आज ऐलान किया है कि राज्य स्तर से दो पहिया वाहन के लिए पेट्रोल पर प्रति लीटर ₹25 की राहत देगी. चार पहिया वाहनों रखने वालों को इसका फायदा नहीं मिलेगा. 26 जनवरी 2022 से ये लाभ मिलना शुरु हो जाएगा.
इसका फायदा राज्य के गरीब लोगों को मिलेगा, जो राशन कार्डधारी हैं. ये फायदा वो राशन कार्डधारी ले सकते हैं जिनके पास बाइक या स्कूटी है, लेकिन पेट्रोल नहीं भरा पा रहे हैं, उन्हें 25 रुपये प्रति लीटर की छूट मिलेगी.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरने ने बताया है कि एक गरीब परिवार को हर महीने 10 लीटर पेट्रोल लेने में छूट मिलेगी. इस तरह से 250 रुपये प्रति माह प्रति गरीब परिवार के बैंक खाते में राशि ट्रांसफर की जायेगी.
आपको बता दें कि तेंदुलकर कमिटी की रिपोर्ट माने में तो झारखंडे में 36.96% आबादी गरीबी रेखा के नीचे है. इसका फायदा इन लोगों को मिलेगा.