Jamshedpur News: रामनवमी विसर्जन जुलूस पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद जुगसलाई में पथराव, तस्वीरों में देखें हालात
जमशेदपुर में पिछले कुछ दिनों से प्रशासन और अखाड़ा समितियों के बीच चल रहा डीजे और टेलर विवाद थम गया, लेकिन शुक्रवार को यहां के जुगसलाई में पथराव के बाद दो समुदाय के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई.
हालाकिं जिला प्रशासन के पहुंचने के बाद स्थिति काबू में है. उपद्रव की शुरुआत डीजे और टेलर के साथ रामनवमी का विसर्जन जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद हुई.
इसके बाद शुक्रवार की शाम जुगसलाई में लोगों ने जुलूस पर प्रतिबंध का विरोध करते हुए सबसे पहले बाटा चौक में हनुमान चालीसा का पाठ किया. उसके बाद रेलवे ब्रिज को जाम कर दिया.
इसके बाद उपद्रवियों ने मेन रोड पर टायर जलाकर उसे जाम कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही जमशेदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर वापस भेजा.
इधर पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल से वापस लौटे. उधर कुछ देर बाद ही जुगसलाई ग्वाला बस्ती के आसपास पथराव शुरू हो गया. इसके बाद मौके पर सिटी एसपी जमशेदपुर और एसडीएम मौके पर पहुंचे और मोर्चा संभाला.
अखाड़ा विसर्जन के दरमियान जमशेदपुर के डीवीसी क्षेत्र में बिजली ना होना इस बवाल के पीछे का एक अहम कारण माना जा रहा है. उपद्रवियों ने इसका फायदा उठाकर ही पथराव किया. इसमें एक गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई . इस पूरी घटना क्रम में सिटी एसपी जमशेदपुर विजय शंकर ने बताया कि दो समुदाय के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. हालाकिं जिला प्रशासन के पहुंचने के बाद स्थिति काबू में है.