NMACC लॉन्च में Corset ब्लाउज के साथ ब्लैक साड़ी में नजर आईं Radhika Merchant, ग्लैम मेकअप लुक में देखें खास तस्वीरें
शुक्रवार 31 मार्च को मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर पूरा अंबानी परिवार बेहद खास लुक में नजर आया. अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट भी इस मौके पर पहुंचीं. सादगी से भरे उनके लुक ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.
इस इवेंट में राधिका मर्चेंट ने 'Shahab-Durazi' लेबल से एक ब्लैक कलर की इंडो-वेस्टर्न स्टाइल साड़ी पहनी थी. उनके आउटफिट में स्लीव्स पर फ्रिंजिंग डिटेलिंग के साथ-साथ इसके चारों ओर व्हाइट कलर की फ्लोरल एम्ब्रॉएडरी हुई थी.
राधिका ने अपने लुक को पिन-स्ट्रेट, साइड-पार्टेड हेयर, बोल्ड रेड लिप्स और ग्लैम मेकअप के साथ पूरा किया था.
राधिका मर्चेंट की साड़ी को सेलिब्रिटी ड्रेपिएस्ट डॉली जैन ने ड्रेप किया था. उन्होंने पल्लू को कैरी-ऑन स्टेटमेंट के रूप में स्टाइल किया था.
राधिका ने अपने लुक को पिन-स्ट्रेट, साइड-पार्टेड हेयर, बोल्ड रेड लिप्स और ग्लैम मेकअप के साथ पूरा किया था.
अनंत अंबानी ब्लैक कलर की शेरवानी में सेल्फ-प्रिंटेड मोटिफ्स में काफी हैंडसम लग रहे थे.
सोशल मीडिया पर उनकी खास तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं. लोग इन तस्वीरों को बेहद पसंद कर रहे हैं.