Gandey Bypoll 2024: गांडेय उपचुनाव के लिए आज नामांकन करेंगी कल्पना सोरेन, ससुर शिबू सोरेन और सास का लिया आशीर्वाद
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन आज गांडेय विधानसभा उपचुनाव में झामुमो की उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन करेंगी.
इससे पहले रविवार को कल्पना सोरेन ने अपने ससुर और झामुमो पार्टी के सुप्रीमो शिबू सोरेन के साथ-साथ सास रूपी सोरेन का आशार्वाद लेने के लिए रांची के मोरहाबादी स्थित उनके निवास पर पहुंची.
सुसर शिबू सोरेन और सास रूपी सोरेन का आशीर्वाद लेते हुए कुछ तस्वीरें भी कल्पना सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर शेयर की हैं.
तस्वीरों को शेयर करते हुए कल्पना सोरेन ने अपनी पोस्ट में लिखा कि आंदोलन, संघर्ष और शहादत से बने विशाल वृक्ष का नाम है झामुमो. झारखंडवासियों के हक-अधिकार के लिए अंतिम सांस तक लड़ने वाले संघर्ष का नाम है झामुमो.
कल्पना सोरेन ने आगे लिखा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन की ओर से मुझे गांडेय विधानसभा उपचुनाव लड़ने का निर्देश दिया गया है. उपचुनाव के लिए झामुमो के तीर-कमान की शक्ति के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने से पूर्व बाबा, मां और दीदी का आशीर्वाद लिया.
पूर्व सीएम की पत्नी ने लिखा झारखंडी अस्मिता की रक्षा करने वाले सच्चे सिपाही हेमंत सोरेन की जीवन संगिनी, मैं, कल्पना मुर्मू सोरेन, झामुमो की सिपाही के रूप में झारखंड और गांडेय विधानसभा की जनता के हक-अधिकार के लिए जीवनपर्यंत कार्य करती रहूंगी.
कल्पना सोरेन ने लिखा कि आप सभी के स्नेह और आशीर्वाद के साथ आने वाले वक्त में गांडेय विधानसभा की तस्वीर बदली जाएगी.